40 वीं वाहिनी पीएसी के रहने वाले पार्थ ने उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता में जीते छह स्वर्ण पदक

40 वीं वाहिनी पीएसी के रहने वाले पार्थ ने उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता में जीते छह स्वर्ण पदक,उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार ने किया स्वागत

40 वीं वाहनी पीएसी के रहने वाले 16 वर्षीय तैराक पार्थ ने पांचवें उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन गेम्स की तैराकी प्रतियोगिता में छह स्वर्ण पदक जीत कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। छह स्वर्ण पदक जीतने पर पार्थ को उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया है। प्रतियोगिता में कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने पार्थ को पुरस्कार और इलेक्ट्रिक बाइक देकर सम्मानित किया।

तैराकी प्रतियोगिता में पार्थ ने 200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया। साथ ही 200 मीटर आईएम, 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर फ्री स्टाइल और 4×50 मीटर मिश्रित रिले प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पार्थ को उत्तराखंड पुलिस एनआईएस राकेश दत्त ने तैराकी की कोचिंग दी।

पार्थ में पिता कमल सिंह सजवाण और माता सुमन सजवाण बेटे की उपलब्धि से बड़ी खुश है। जीवन रक्षा प्रशिक्षण केंद्र 40 वीं पीएसी हरिद्वार (पुलिस) परिसर में पार्थ ने ट्रेनिंग की। पार्थ जिला टिहरी गढ़वाल के मूल निवासी है। वर्ष 2013 में 40 वीं पीएसी के स्विमिंग पूल में पार्थ ने तैराकी की शुरुआत की। इस दौरान 40 वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार और आर आयी आदेश कुमार ने पार्थ का हरिद्वार आने पर स्वागत किया।