नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की राह में बाधा बन रहे प्राचीन मंदिर पर भी चला पीला पंजा, हटाई गई प्रतिमाएं
हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूधाधारी फ्लाईओवर के पास सर्विस लेन की राह में बाधा बन रहे प्राचीन मंदिर को हटाया गया है। भारी सुरक्षा के बीच एसडीएम के नेतृत्व में शनिवार को दिनभर चली इस कार्रवाई में मंदिर की मूर्तियों को हटाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला लगा रहा। श्री महामृत्युंजय मंदिर को हटाने की कार्रवाई में प्राचीन मूर्तियों को पूरी आस्था और परम्परा के साथ हटाया गया। दरअसल हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहुप्रतीक्षित दूधाधारी फ्लाईओवर निर्माणाधीन है… फ्लाईओवर के बनने से हरिद्वार में ना केवल यातायात जाम से निजात मिलेगी बल्कि बारिश से होने वाले जलभराव से भी मुक्ति मिलेगी… फ्लाईओवर के नीचे आ रहे श्री महा मृत्युनजय मंदिर के चलते सर्विस लेन बाधित हो रही थी जिसके चलते फ्लाई ओवर का काम रुका हुआ था… तमाम धार्मिक संगठनों से वार्ता के बाद आख़िरकार पूरे सम्मान के साथ मंदिर की प्रतिमाओं को हटा दिया गया। Sdm के अनुसार सुप्रीम कोर्ट का भी स्पष्ट आदेश है कि रास्ते में किसी भी तरह का अतिक्रमण हो… उसे हटाया जाये… जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।











