धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर पूरे देशभर से आये मुल्तान समाज के लोगों ने मां गंगा से दूध और फूलों की होली खेली। इस दौरान हरकी पौड़ी पर सतरंगा माहौल दिखाई दिया। सन 1911 में पकिस्तान के रहने वाले लाल भगत रूपचंद ने पैदल आकर हरिद्वार में माँ गंगा में जोत प्रवाहित की थी और गंगा मैया से आशीर्वाद माँगा था। तब से लगातार मुल्तान समाज हर वर्ष यहाँ पहुँच कर माँ गंगा से पूरे हर्षोल्लास के साथ दूध की होली खेलता है। और माँ गंगा में जोत प्रवाहित करता है।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मुल्तान जोत में शामिल होने हरिद्वार पहुँचे और माँ गंगा के साथ दूध की होली खेलने के साथ माँ गंगा में स्नान भी किया 115 वर्ष पुरानी मुल्तान जोत महोत्सव का बड़ा ही ऐतिहासिक महत्व है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा माँ गंगा की बड़ी ही कृपया है की आज हम सब माँ गंगा की गोद मे आये है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश समृद्धि हो समाज शांति और सद्भाव से तरक्की कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा जो पिछली सरकारे नही कर पाई वो दिल्ली में रेखा गुप्ता की सरकार कर रही है, और मेने माँ गंगा की गोद मे आकर यही कामना की है माँ गंगा के साथ साथ अब माँ यमुना की भी सफाई जल्द होगी और माँ यमुना की गोद मे हम ऐसे ही स्नान करेंगे। आने वाले पर्व बड़ी धूमधाम से मनाएंगे।