हरिद्वार में कुछ ट्रैवल एजेंट चारधाम यात्रा का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने का झांसा देकर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने शहर से लेकर देहात तक कई जगहों पर छापेमारी कर फर्जीवाड़ा कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान चार धाम यात्रियों से फर्जी रजिस्ट्रेशन पाए जाने पर पुलिस ने हरिद्वार नगर कोतवाली, कनखल थाना, ज्वालापुर कोतवाली, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की और चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन कर रहे महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई से ट्रैवल एजेंसी संचालको में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अब तक अलग-अलग थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।


पुलिस लगातार पूरे रैकेट को खंगालने और फर्जीवाड़ा करने वाले एजेंटो की धर पकड़ में लगी हुई है। वही ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हुए यात्रियों से पर्यटन विभाग की अधिकृत वैबसाइट से रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित समय पर चारधाम यात्रा पर आने की अपील करते हुए कहा है जैसे ही चारधामों पर श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है वैसे ही सरकार यात्रियों को दर्शन करने के लिए भेजा जाये जिससे यात्रा से जुड़े हुए ट्रेवल्स व्यवसाइयों को हो रहे नुकसान की भरपाई हो सकें।












