चार धाम यात्रा को लेकर हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने शुरू की आपदा से निपटने की तैयारी

हरिद्वार

चार धाम यात्रा को लेकर हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने आपदा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। आज जिला प्रशासन ने हर की पौड़ी पर आपदा की मॉक ड्रिल में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान शामिल रहे। हर की पौड़ी क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब एसडीआरएफ के जवान राफ्टिंग लेकर गंगा में कूद गए और गंगा में डूब रहे लोगों को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू हुआ यह नजारा देखकर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई बाद में जब पता चला कि यह तो आपदा की मॉकड्रिल है तब लोगों को राहत मिली। बहुत ही कम रिस्पांस टाइम में एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में डूब रहे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें फर्स्ट एड देकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। इस मॉक ड्रिल में पुलिस के जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई पुलिस के जवानों ने तुरंत गंगा घाट को खाली कराया और एंबुलेंस जाने वाले रास्ते को भी खाली कराया गया। एक तरफ हर की पौड़ी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था।