कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरू की अपनी तैयारियां

कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने शुरू की अपनी तैयारियां,समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कि बैठक हरिद्वार

अगले महीने शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। आज एसएसपी हरिद्वार ने सभी थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की। दरअसल फिलहाल चल रही चारधाम यात्रा के दौरान यातायात की व्यवस्था पुलिस के लिए सिरदर्द का बना हुआ है, जिसके लिए पुलिस ने कांवड़ में अलग से प्लान बनाने की तैयारी की है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर सभी थाना अध्यक्षो के साथ बैठक की गई जिसमें यातायात को लेकर सभी को जरूरी निर्देश दिए गए है और इसको लेकर गंभीर रहने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में पड़ने वाले बड़े गंगा स्नान को यातयात के मद्देनजर ट्रायल के तौर पर देखा जा रहा है।