श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का विश्व धर्म संसद का आयोजन पुलिस प्रशासन ने रोका

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में 19, 20, 21 दिसंबर 2024 को विश्व धर्म संसद का आयोजन पुलिस प्रशासन ने रोक दिया है जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर
यति नरसिंहानंद गिरी द्वारा धर्म संसद का आयोजन आज 19 दिसंबर को 3 दिन के लिए किया गया था परंतु प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और वहां से टेंट उखाड़ दिए गए और नोटिस चस्पा कर दिया गया। इसके बाद यह धर्म संसद स्थगित कर दी गई। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने कहा लबांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं का नरसंहार हुआ पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे है कश्मीर से हमें मिटा दिया गया इस तरह से भारत में ऐसा ना हो हम इस्लाम के जिहाद का शिकार न बन जाए हमारे बच्चे इनका शिकार न बन जाए केवल इस बात की चर्चा करने के लिए इस धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा था। अब दो दिन के बाद हमारी पद यात्रा सुप्रीम कोर्ट तक होगी और में वही परिसर में अनशन पर बैठूंगा।

बाइट:–यति नरसिंहानंद गिरी,महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा हरिद्वार

वहीं एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया 19,20,21 को यहां धन सांसद प्रस्तावित थी इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से जो यहां के आयोजक थे उनसे कुछ सूचनाओं मांगी गई थी सारी चीजों को देखते हुए यहां पर जो अनुमति थी वह नहीं दी गई है क्योंकि माननीय न्यायालय द्वारा जो पूर्व में धर्म संसद तरह के आयोजन थे उनको देखते हुए कुछ नियम शर्ते दी गई थी तो उन सारी चीजों को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई है यहां पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और धर्म संसद आयोजित नहीं की जा रही है जो यहां पर टेंट वगैरा लगाए गए थे उनको हटाया जा रहा है।