ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली जिसमे 308 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक में बाजार में कीमत 30 लाख बताई जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पकड़ी गई नशे की इस बड़ी खेप का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंड्र डोभाल ने बताया की पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है की ये लोग बरेली से स्मैक ला कर हरिद्वार में स्कूली बच्चों और नशा करने वालो को बचते थे। उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों में पति और पत्नी भी शामिल है और वे पहले भी इसी काम में जेल जा चुके है। हरीद्वार पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से डिजिटल तराजू, एक कार और 14000 रुपए नकद बरामद किए।
2024-03-01