
हरिद्वार की शहर कोतवाली पुलिस ने खड़खड़ी क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवा अपने शौक के चलते महंगे दुपहिया वाहनों पर नकली चाबी की मदद से हाथ साफ करते थे… यही नहीं इनमें से कोई आईटीआई पास है तो कोई बीए… दरअसल शहर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी की हर की पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में वाहन चुराने वाले गिरोह सक्रिय हैं जिसके बाद यहां के खड़खड़ी क्षेत्र में शहर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कार्रवाई करते हुए 2 को गिरफ्तार किया और इनसे पूछताछ में मोतीचूर इलाके से चोरी के 3 दोपहिया वाहन बरामद किए.. जिसके बाद इनसे कड़ाई से पूछताछ की गई.. जिसमे इन्होंने अपने अन्य 2 साथियों के नाम बताए… पुलिस ने इन चारों के कब्जे से हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश के कई इलाकों से चोरी किए गए 12 वाहन जब्त किए हैं… पुलिस के अनुसार इन चारों पर वाहन चोरी के दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।