जिला जेल से भागे कैदियों को आश्रय देने वाले व्यक्ति को दबोच लायी पुलिस,अब जाना होगा जेल हरिद्वार
जिला कारागार हरिद्वार से फरार हुए पंकज और राजकुमार नाम के दो कैदियों की जिलेभर की पुलिस तलाश में जुटी हुई है वही इन दोनों कैदियों को आश्रय देने वाले व्यक्ति को हरिद्वार पुलिस दबोच लाई है इस मामले पर जानकारी देते हुए हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया अभियुक्त सुनील पुत्र बालेश निवासी लेबर कॉलोनी सेक्टर 2 BHEL थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार जिसके द्वारा जेल से फरार अभियुक्त पंकज व रामकुमार जो जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हुए हैं यह जानकारी होने के बावजूद भी अभियुक्त सुनील द्वारा उनको आश्रय दिए जाने के संबंध में साक्ष्य पाए जाने के अंतर्गत धारा 55,58,253 BNS के तहत गिरफ्तार किया गया हैं बाकी हरिद्वार जिलेभर की पुलिस दोनों फरार कैदियों की तलाश में जी जान से जुटी हुई है और हमें पूरी उम्मीद है हम बहुत जल्द इन दोनों को भी पकड़ लेंगे।