2027 महाकुंभ की तैयारी को लेकर पुलिस ने अभी से कसी कमर,अधिकारियों संग की बैठक
हरिद्वार
2027 में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से ही मोर्चा संभाल लिया है। आज मेला भवन में हुई अहम बैठक में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने खुद कमान संभाली। बैठक में मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और भीड़ नियंत्रण पर खास फोकस किया गया और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं, साथ ही पिछले मेलों से मिली चुनौतियों का भी विश्लेषण किया गया।

आईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि 2027 का महाकुंभ ऐतिहासिक और व्यवस्थित हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन अभी से रणनीति तैयार कर रहा है। बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, और आपदा प्रबंधन की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। हरिद्वार पुलिस का दावा है कि लाखों श्रद्धालुओं के एक साथ पहुंचने के बावजूद व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहेगी।












