कथित मुस्लिम बनकर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने भेजा जेल

कथित मुस्लिम बनकर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए भेजा जेल

हरिद्वार

हरिद्वार में पुलिस ने हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की है। बीती रात हर की पैड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स खुद का नाम जावेद हुसैन बताते हुए हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने हर की पैड़ी पर भीख मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी खुद हिंदू ही है और उसका नाम दिलीप बघेल है। वहीं आरोपी का कहना है कि किसी अनजान शख्स ने उसे नशीला पदार्थ देकर जबरन उससे ऐसी टिप्पणी करवाई और वीडियो बनाया। पुलिस ने दिलीप बघेल का शांति भंग की धाराओं के तहत चालान कर दिया है। वहीं वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।