10 माह से फरार 25 हजार के ईनामी को पुलिस, एसटीएफ व सीआईयू ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 9 दिसम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस, एसटीएफ कुमांउं एव सीआईयू की संयुक्त टीम ने बोलेरो पिकअप चोरी मामले में दस माह से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बीती फरवरी में कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम राजपुर स्थित मस्जिद के पास से असलम पुत्र असगर की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में दर्ज मुकद्मे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपितों अब्दुल कादिर, गुलशान व 3-अर्शलान उर्फ अर्श को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बोलेरो पिकअप बरामद कर ली थी और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जबकि घटना में शामिल चौथा आरोपी फिरोज पुत्र इकबाल उर्फ बालू निवासी ककरोली जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. फरार हो गया था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। उसकी तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने गैर प्रांतों में भी दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। लगातार फरार रहने पर एसएसपी ने उस पर 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था।
भेष बदलने में माहिर फिरोज पर विभिन्न संगीन धाराओं में लगभग तीन दर्जन मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस से बचने के लिए वह जौनपुर एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भेष बदलकर कंबल और चादरों की फेरी लगाने का काम कर रहा था। सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ कुमांउ व सीआईयू टीम के साथ उसे पीर वाला बाग, कस्बा ककरोली, मुजफ्फरनगर यूपी से गिरफ्तार कर लिया।
पांचवी पास फिरोज छोटी उम्र से ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था। अपराधी किस्म के व्यक्तियों के संपर्क में आने व घर के आर्थिक हालात अच्छे न होने के कारण छोटी मोटी चोरियां करता था। धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में गहरा उतरता चला गया। मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर फिरोज पर चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि के करीब 3 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। मुकद्मों की पैरवी और अन्य खर्चे पूरे करने के लिए चोरी व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसआई अर्जुन कुमार, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी, कांस्टेबल हरीश राणा, प्रेम सिंह, एसटीएफ कुमांउ के एसआई बृजभूषण गुरूरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेडकांस्टेबल किशोर कुमार, रियाज अख्तर, कांस्टेबल मोहित वर्मा, सीआई इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली, कांस्टेबल नरेन्द्र शामिल रहे।
2024-12-09