हरकी पौड़ी पर लगे अहिन्दू प्रवेश निषेध क्षेत्र के पोस्टर
हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा सभा द्वारा अहिंदुओं के प्रवेश वर्जित की जा रही माँग के बाद अब गंगा सभा द्वारा हरकी पौड़ी क्षेत्र में बेनर पोस्टर लगा दिए गए हैं जिसमें उनके द्वारा लिखा गया है कि अहिन्दुओ का प्रवेश निषेध क्षेत्र आज्ञा से म्यूनिसिपल एक्ट हरिद्वार है हरिद्वार के हरकी पैड़ी क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखने वाली संस्था गंगा सभा गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर खुलकर सामने आ गई है। संस्था ने साफ कहा है कि हरकी पैड़ी करोड़ों सनातनियों की आस्था का केंद्र है और यहां गैर-हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होना चाहिए। इसके लिए 1916 के म्युनिसिपल बायलॉज का कड़ाई से पालन कराने की मांग प्रशासन से की गई है। आपको बता दें कि गंगा सभा लगातार हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर अहिंदुओं के प्रवेश को लेकर रोक लगाने की सरकार से माँग कर रही है। इसी को लेकर आज यहाँ पर यह पोस्टर लगाये गए हैं।




