राष्ट्रपति आएंगे हरिद्वार

हरिद्वार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2 नवंबर को हरिद्वार दौरे पर, पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल।

हरिद्वार में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 2 नवंबर को हरिद्वार पहुंचेंगी। वह पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हरिद्वार प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। सुरक्षा, ट्रैफिक और प्रोटोकॉल व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस व प्रशासन की बैठकों का दौर जारी है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हरिद्वार में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।