पंतद्वीप में चल रहे कूड़ा ट्रांसफर केंद्र के विरोध में आज गांधी जयंती के अवसर पर भीमगोडा खड़खड़ी क्षेत्र के लोगों ने गांधी के मार्ग पर चलते हुए धरना प्रदर्शन किया। लगभग दी वर्ष पूर्व यहां पर यह कूड़ा घर बनाया गया था तभी से स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि इस कूड़ा घर के अंदर अव्यवस्था रहती है कूड़ा यहां वहां बिखरा रहता है कूड़े के लालच में मवेशी मंडराते रहते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है और सबसे बड़ी बात इससे उठने वाली दुर्गंध है इस दुर्गंध के कारण जहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है और यह कूड़ा घर हाईवे पर जाने के लिए एज मात्र अंडरपास के पास बनाया गया है इसलिए लंबे समय से लोग इसको हटाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस कूड़ा घर का पुनर्निर्माण पक्का किया जा रहा है पहले बताया गया था कि यह अस्थाई निर्माण है लेकिन अब स्थाई प्रकृति का यह कूड़ा केंद्र बनाया जा रहा है इसके विरोध में आज क्षेत्र के नागरिकों ने कूड़ा घर के सामने टेंट लगाकर धरना दिया जिसमें अनिकेत गिरी ने कहा कि वह लंबे समय से इस समस्या को जिला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री महोदय , मानवाधिकार आयोग ,पर्यवरण विभाग तक उठा चुके हैं और बताया कि यह कूड़ा घर बिना अनुमति के बना था जिसकी अनुमति बाद में ली गई और यह जनहित में हटाया जाना जरूरी है इनकी बात का समर्थन करते हुए समाज सेवी राकेश शर्मा ने यहां इस कूड़ा केंद्र के कारण हो रही परेशानियों की ओर ध्यान दिलाया उन्होंने कहा कि इस कूड़ा घर के कारण लीग अंडर पास का प्रयोग न कर सीधे हाई वे पर जाने को मजबूर है जिस से कई बार दुर्घटना हो जाती है समाज सेवी धीरज पंचभैया ने भी कहा कि यह कूड़ा घर तत्काल हटना चाहिए ।
स्थानीय नागरिक तरुना चोपड़ा, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक भोपाल सिंह बिष्ट और स्थानीय नागरिक राहुल ममगई ने भी इस कूड़ा घर को जल्द हटाने की मांग की
इस अवसर पर ऋषभ कांत गिरी, राहुल ममगई, भोपाल सिंह बिष्ट, आदि ने भी इस समस्या पर विरोध जताया और इस कूड़ा ट्रांसफर केंद्र को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की।
2024-10-02