यूपी के दो गैंगस्टरों को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायवाला

यूपी के दो गैंगस्टरों को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने मुजफ्फरनगर यूपी के दो गैंगस्टर को बहादराबाद के पास से दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन बाइक बरामद की हैं। आरोपियों के गिरफ्तार होने से गाजियाबाद में एक सेठ के साथ होने वाली लूट की वारदात भी टल गई है।वहीं एसपी देहात कमलेश उपाध्याय का कहना हैं कि रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर और छिद्रवाला में दो बाइक चोरी हुई, जबकि एक दुकान का चोरी करने का प्रयास हुआ। तीनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने बताया कि यह सभी वारदात करने वाले दो आरोपी बहादराबाद के पास रावली महदूद में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिनकी पहचान संदीप पाल और मोनू निवासी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। एसपी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी अंकित का नाम भी उजागर किया है। जो अभी फरार है। जिसकी धरपकड़ के प्रयास पुलिस कर रही है। संदीप और मोनू के खिलाफ चोरी हत्या लूट अवैध हथियार रखने के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी मुजफ्फरनगर के गैंगस्टर हैं।