हरिद्वार
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सैलानियों के लिए खुला।
पांच महीनों के बंदी के बाद आज राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटक गेट पर्यटकों के लिए खोल दिये गये है। इससे पहले 15 जून को मानसून के दौरान पांच महीने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद किये गए थे। हर साल मानसून सीजन में राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क पर्यटकों के सुरक्षा की दृष्टि से लिए बंद कर दिया जाता है। आज से टाइगर रिजर्व के चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड ओर आशारोड़ी रेंज के पर्यटक गेटों से प्रवेश कर वन्यजीवों का दीदार कर सकते हैं। सुबह चीला रेंज पहुंचे निदेशक राजा जी टाइगर रिज़र्व कोको रोसे ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना के पश्चात पार्क के गेट खोले।
निदेशक कोको रोसे ने कहा इस सीजन में हम सैलानियों से अपील करते है वो राजा जी आये और जंगल का आनंद ले और साथ ही प्रकृति का भी आनंद ले
उन्होंने ने कहा कि जंगल मे नए ट्रैक भी खोलने पर विचार किया जाएगा जिस से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके ।
लेकिन फिलहाल शॉर्ट्स रुट खोलने पर विचार चल रहा है जिसको पुराने रूट्स के साथ उनको जोड़ा जा सके राजा जी टाइगर रिज़र्व प्रत्येक वर्ष 15 जून को बंद कर दिया जाता है और 15 नवम्बर को सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है इसकी स्थापना 1983 में हुई थी और यह लगभग 820 वर्ग किलोमीटर में फैला है यहाँ टाइगर ,गुलदार ,तेंदुआ,हाथी हिरण ,बारह सिंघे ,लकड़ बग्गे और सांबर जैसे जानवर देखे जा सकते है