डॉक्टर को फोन से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 02 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

डॉक्टर को फोन से डरा धमकाकर रंगदारी मांगने वाले 02 आरोपियों को रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख की रंगदारी न देने पर दी थी गोली मारने की धमकी

कोतवाली रानीपुर पर वादी भावेस प्रताप चन्देला पुत्र डॉ. जितेन्द्र चन्देला निवासी एच-10 शिवलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी गई कि मोबाइल नंबर धारक आजाद गुज्जर निवासी कुँआखेड़ा, लक्सर, हरिद्वार ने उनसे एक आश्रम बनाने के नाम पर ₹3,50,000 की मांग की एवं पैसे न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी दी गई। इस सूचना पर तत्काल मु0अ0सं0 441/25 धारा 308(4) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस को टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

रानीपुर पुलिस द्वारा काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस टीमों ने 24 घंटे के भीतर ही मुखबिर की सूचना पर रात्रि को सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों आजाद और सुरेन्द्र गुर्जर मय मोटरसाइकिल स्प्लेंडर UK08AG0783 सहित दबोचा गया। मौक़े पर आरोपी आजाद के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस एवं आरोपी सुरेन्द्र के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। दिनांक 31.10.2025 की शाम को दोनों ने साथ बैठकर शराब पी जिसके बाद आजाद ने अपने मोबाइल से डॉ. चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर 3,50,000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने डॉक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी।

दोनों ने बताया कि वे डॉक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे ताकि आपस में बांट सकें, परंतु जब डॉक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो ये दोनों तमंचा और चाकू लेकर डॉक्टर को धमकाने के लिए निकल पड़े थे।

हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया तथा उनके विरुद्ध धारा 3/4/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।