रवि बहादुर ने जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और जिलाधिकारी से जांच की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रवि बहादुर अपनी विधानसभा के कई गांवों का दूषित जल भरकर हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे। प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत 650 करोड़ रुपए की योजना में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। भाजपा के चहेते ठेकेदारों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है, जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को उठाना पड़ रहा है। इतना बजट खर्च करके भी ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। रवि बहादुर ने मांग की है कि जल्द ही जिलाधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनाकर जल जीवन मिशन योजना की जांच की जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी और जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।