अज्ञात शव की शिनाख्त पर मिलेगा इनाम

हरिद्वार

गलेकी दाहिनी तरफ M टेटु बना है
गले मे पीले धातु की चैन

दाहिने हाथ को कलाई पर बिंदाश व माँ पा का टैटू

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24/1/2024 को थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार में रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
जो कोई भी इस व्यक्ति को पहचानने में मदद करेगा उस व्यक्ति की पह्वचान गुप्त रखते हुये उसको नकद 5000 रूपये का ईनाम दिया जायेगा।
निम्न लिखित नम्बरों पर सूचना दे।
एस.ओ. श्यामपुर 9997144987, 9411112835
हल्का प्रभारी 9870691808 कन्ट्रोल रूम हरिंद्वार 9411112973