राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस के मौके पर हरिद्वार में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की गई। जिले के डीएम और एसएसपी ने भगत सिंह चौक से सड़क जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। ट्रैफिक जागरूकता रैली जिले भर में कई स्थानों पर पहुंचेगी साथ ही स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों के लिए जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक बने और लापरवाही से वहां ना चलाएं तभी सड़क हादसों में कमी आएगी। वहीं एसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
2024-01-16












