कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और होटल कारोबारी के घर डकैती

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में हथियार बंद बदमाशो ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और होटल कारोबारी के घर डकैती को अंजाम देते हुए नगदी, जेवरात, लाइसेंसी रिवाल्वर और कार लेकर फरार हो गए। घर मे पूर्व अध्यक्ष की बेटी को बंधक बनाकर बदमाशो ने इस डकैती को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और होटल कारोबारी कुलवीर चौधरी के घर में मौजूद बेटी को बंधक बनाकर 5 लाख के ज्वैलरी,नगदी, लाइसेंसी रिवाल्वर और कार लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े बदमाशो द्वारा घटना को अंजाम देने से स्थानीय लोगो मे काफी रोष देखने को मिल रहा हैं। बदमाश घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए। एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है तीन बदमाशों द्वारा रिटायर्ड भेल कर्मी के घर पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है मौके पर फोरेंसिक जांच टीम भी लगी हुई है ओर हमारे हाथ भी कुछ सबूत भी लगे है और हमें उम्मीद है जल्द ही हम इस वारदात का खुलासा करेंगे।