रुड़की पुलिस ने दबोचा एक और चोर

रुड़की पुलिस ने दबोचा एक और चोर, चोर के कब्जे से एलईडी टीवी, इनवर्टर,ल्युमिनियम बैट्रा बरामद

रूडकी पुलिस ने एक और चोर दबोचा जिससे जिसके कब्जे से चोरी का एलईडी टीवी,एक इन्वेटर ल्युमीनस एक बैट्रा बरामद।
थाना कोतवाली रूडकी पर वादी परवेश कुमार पुत्र धर्मपाल सिहं H.NO. 257 शिव गंगा कालोनी बरहमपुर,थाना कोतवाली सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा वादी के घर मे घुसकर ताला तोडकर घर का सामान चोरी करने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 292/24 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत करवाया गया था जिसकी विवेचना अ0उ0नि0 पुष्कर सिह चौहान के सुपुर्द की गयी थी।
जिसके क्रम मे थाना प्रभारी आर के सकलानी के द्वारा थाना क्षेत्र मे हुई चोरी (नकबजनी) के अनावरण हेतु अ0उ0नि0 पुष्कर सिह चौहान के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी थी टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिरान को मामूर किया गया था जिसके परिपेक्ष मे आज दिनाँक 30.04.2024 को पुलिस टीम के द्वारा एक चोर बेलडी सल्फर जाने वाले रास्ते पर मय चोरी के सामान सहित पकड लिया गया। अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।