सनातनियो को जाती-पाती और भाषाओं में नही बटना चाहिए- बाबा रामदेव
हम सनातनी अगर जाती-पाती और भाषओं के भेद में बंट जायेगे तो इससे हमारा सनातन धर्म कमजोर होगा यह कहना है योगगुरु बाबा रामदेव का, दरअसल योगगुरु बाबा रामदेव आज पतंजलि में दन्त कांति गंदुश आयल पुल्लिंग की लॉन्चिंग के अवसर पर बोल रहे थे, इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने कावंड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों से अपनी पहचान छुपाये जाने पर कहा कि जैसे बाबा रामदेव को अपने हिन्दू होने पर गर्व है उसी प्रकार हर मुस्लिम भाई को भी मुस्लिम होने पर गर्व होना चाहिए, किसी को अपनी पहचान छुपानी नही चाहिए अगर किसी को उनकी दुकान पर खाना, खाना होगा तो खायेगा अगर नही खाना होगा तो नही खायेगा, वही इस मौके पर बाबा रामदेव ने कावंड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों से कावंड़ यात्रा के दौरान नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि यह अच्छा मौका है जब कोई भी श्रद्धालु भगवान भोले के इस पावन माह में अपने दुर्व्यसन छोड़ सकता है। योगगुरु बाबा रामदेव ने बिहार में गोयल खेमका की हत्या पर बोलते हुए कहा की हर भारतीय की सुरक्षा शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसलिए हर भारतीय हर स्थान पर सुरक्षित रहे इसके लिए ऐसा वातावरण सभी सरकारों को बनाना चाहिए।