चोरी की स्कूटी समेत आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार, 17 अगस्त। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। 15 अगस्त को विष्णु गार्डन न्यू कृष्णा नगर कनखल निवासी अमित कुमार न उत्तराखण्ड पुलिस पोर्टल एप के माध्यम से चंद्राचार्य चौक क्षेत्र से उसकी स्कूटी एक्टिवा होण्डा चोरी कर लिए जाने के संबंध में ई एफआईआर दर्ज करायी थी। पोर्टल पर प्राप्त ई एफआईआर के आधार पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए रेगुलेटर नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान मेहरबान पुत्र अली हसन निवासी पुरानी मस्जिद के पास सराय ज्वालापुर चोरी की स्कूटी एक्टिवा होण्डा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गंभीर तोमर, कांस्टेबल मनोज डोभाल, रोहित बरोड़िया शामिल रहे।
2025-08-17