एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा छात्र छात्राओं को सिखाए आपदा से बचाव के गुर

एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा छात्र छात्राओं को सिखाए आपदा से बचाव के गुर

आज एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव ग्राम ढालवाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान टीम द्वारा किसी भी दुर्घटना के दौरान घायलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के तरीके प्राथमिक उपचार में खून को रोकने के तरीके सीपीआर चोकिंग इसके अलावा भूकंप एवं बाढ़ की जानकारी एवं बचाव के तरीके व आग लगने के दौरान की जाने वाली बचाव से संबंधित कार्यवाही के बारे में बताया गया।

एसडीआरएफ टीम में इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान,हेड कांस्टेबल दरमान सिंह,अर्जुन पंवार, कांस्टेबल रमेश भट्ट, मातवर सिंह, रविन्द्र सिंह, अनिल सिंह, हो0गा0 संदीप रावत आदि शामिल थे।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री महावीर प्रसाद नौटियाल, अध्यापक अशोक कुमार देशवाल, चंद्रमोहन गौड़, ओम प्रकाश रानाकोटी, भगतराम बिजलवान, पुष्कर सिंह असवाल आदि जनजागरूकता कार्यक्रम में शामिल रहे।