वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग
हरिद्वार, 2 दिसम्बर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने ज्वालापुर को कुम्भ क्षेत्र में शामिल करने और राज्य में लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की है। ज्वालापुर इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अर्द्ध कुंभ को कुंभ के रूप में कराने की घोषणा की है। लेकिन ज्वालापुर को कुंभ क्षेत्र में शामिल नहीं करना क्षेत्र के विकास की दृष्टि से अन्याय है। संगठन की मांग है कि ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाए ताकि ज्वालापुर क्षेत्र को भी कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ मिल सके। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि संगठन ने राज्य सरकार से लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग भी की है। उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा भी शासन को शीघ्र लोकायुक्त नियुक्त करने का निर्देश कई बार दिया गया है। लोकायुक्त नियुक्त होने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और आम जनता को राहत मिलेगी। संगठन ने सफाई व्यवस्था मे सुधार के लिए कदम उठाए जाने पर भेल नगर प्रशासन और नगर निगम का आभार भी व्यक्त किया।
बैठक में महेंद्र शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुभाषचन्द्र ग्रोवर, सुरेन्द्र शर्मा, शशि भूषण सक्सेना, ताराचंद, जेपी चाहर, द्वारकादास, हरगुलाल सिंह, गुलाब राय, गिरधारी लाल, अरूण सिंह, एससीएस भास्कर, विद्यासागर, एसएन बत्रा, भौपाल सिंह, हरीशचन्द्र, अशोक पाल, सुन्दर लाल, संतराम, श्याम सिंह, ब्रजमोहन गुप्ता, जेपी अग्रवाल, रामसागर सिंह, बदन सिंह, एपी गौड, शिवचरन, हरीनाथ धीमान, सोमपाल सागर, शिवबचन, महेंद्र सिंह आदि वरिष्ठजन मौजूद रहे।
2025-12-02












