सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सिडकुल पुलिस की कार्रवाई 24 युवक गिरफ्तार

सिडकुल पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की। अभियान के तहत पुलिस ने 24 युवकों को पकड़कर पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान कर ₹6000 का संयोजन शुल्क वसूला। साथ ही चेकिंग के दौरान 15 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब न पिलाएगा और न पिएगा। अभियान में एसआई महिपाल सैनी, एसआई अनिल बिष्ट, महिला एसआई मीनाक्षी बिष्ट समेत चेतक कर्मी शामिल रहे।