सिडकुल पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध तमंचों व कारतूस सहित दबोचा

सिडकुल पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध तमंचों व कारतूस सहित दबोचा,कहाँ से ला रहे हैं अवैध असलहा पुलिस कर रही है गहन जाँच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत थाना सिडकुल पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों अनिकेत एवं गौरव कुमार को अवैध तमंचों सहित हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिये गये व्यक्ति नवयुवक हैं जो प्रारंभिक पूछताछ में यह बताते पाए गए कि वे शौकिया तौर पर एवं किसी अपराध करने की नीयत से तमंचे लेकर घूम रहे थे तथा अवैध शस्त्र बेचने के उद्देश्य से सिडकुल क्षेत्र में सक्रिय थे।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा यह भी बताया गया कि उन्होंने ये तमंचे भोगपुर निवासी गगन नामक व्यक्ति से खरीदे थे। थाना सिडकुल पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। और अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और उन्हें आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।