उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा रजत जयंती उत्सव

हरिद्वार

उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव का हरिद्वार में शुभारम्भ कर दिया गया है। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर इसका शुभारंभ किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में केंद्र ओर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है साथ ही आयोजन में आए राज्य आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया। राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने माना कि उत्तराखंड के विकास की यात्रा के इस 25 साल में बहुत कुछ हासिल किया है साथ दूसरे राज्यों के लिए भी नजीर साबित हुआ है। वही सूचना निदेशक और मुख्य मंत्री के अपर सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस आयोजन के तहत सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है साथ ही आयोजन में राज्य की संस्कृति और परम्परा की भी एक झलक को शामिल किया गया है।