राजधानी देहरादून में रातभर हुई भारी बारिश से सोंग नदी उफान पर है। तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया।सड़क बह गई: मालदेवता तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से बह गई है।लोगों में दहशत: नदी का रौद्र रूप देखकर आसपास के लोग दहशत में हैं और बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए।प्रशासन का अलर्ट: प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से नदी किनारों से दूर रहने की अपील की है।मौसम विभाग चेतावनी: एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। लगातार बारिश से नदी किनारे स्थित कई घरों में पानी घुस गया है। टपकेश्वर मंदिर में भी पानी घुसने खबर ,उधर मसूरी में कोलूखेत के पास सड़क पर आया मालवा ।लालतप्पड़ में जाखन नदी पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध की खबर ट्रैफिक एक तरफ से ही आना जाना करना पड़ रहा
2025-09-16