डूबती हुई लड़की को बचाने वाले सीपीयू टीम के अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने किया सम्मानित

डूबती हुई लड़की को बचाने वाले सीपीयू टीम के अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने किया सम्मानित

सीपीयू रुड़की की हॉक 14 टीम नहर पटरी पर ड्यूटी में नियुक्त थी। इसी दौरान टीम को गंगनहर में एक लड़की डूबती हुई दिखाई दी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और हेड कांस्टेबल कृपा राम ने तुरंत कार्रवाई की। हेड कांस्टेबल कृपा राम ने बिना देरी किए गंगनहर में छलांग लगा दी और लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।


इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया। उनके इस सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।