मतगणना तैयारी से पहले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का औचक निरीक्षण

मतगणना तैयारी से पहले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का औचक निरीक्षण,सुरक्षा में नियुक्त बल को आगाह कर सख्त पहरे के दिए निर्देश,सीसीटीवी कैमरों की स्थिति जांची, हर संदिग्ध गतिविधी पर रहेगी कड़ी नजर

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा औचक दौरे के तौर पर लोकसभा चुनाव से सम्बन्धित EVM मशीनों की सुरक्षा हेतु बीएचईएल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान एसएसपी डोबाल द्वारा स्ट्रांग रूम की मजबूत थ्री लेयर प्रोटेक्शन,निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों, वॉच टावर एवं सुरक्षा गार्द की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए अन्य जानकारी की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।