स्वामी रामदेव का संन्यास दीक्षा समारोह
छत्रपति शिवाजी की कथा का समापन
स्वामी रामदेव और महामंडलेश्वर गोविंद देव महाराज ने देशवासियों से वोट देने की अपील की

योग गुरु स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ में आज उनके संन्यास लेने के 30 वर्ष बनाए गए इस अवसर पर अनेक संस्कृति कार्यक्रम किए गए और एक हफ्ते से चलने वाली छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित कथा का समापन किया गया शिवाजी के 350 वर्ष पूरे होने पर इस कथा का आयोजन किया गया था इस कथा का आयोजन पतंजलि योगपीठ द्वारा किया गया और कथावाचक श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और मूर्धन्य कथावाचक महामंडलेश्वर स्वामी गोविंद देव महाराज थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वामी रामदेव ने शिवाजी महाराज पर कथा करवा कर समाज और हम पर एक बहुत बड़ा उपकार किया है उन्होंने स्वामी रामदेव की तारीफ करते हुए कहा कि स्वामी रामदेव के संन्यास को 30 वर्ष पूरे हो गए हैं और स्वामी रामदेव से उनकी मुलाकात जब हुई थी जब वह संन्यासी नहीं थे केवल ब्रह्मचारी थे। और स्वामी रामदेव ने संन्यास ग्रहण करने के बाद संन्यास धर्म का निस्वार्थ ढंग से समाज की सेवा के लिए पालन किया। और उनका संन्यास लेना सार्थक साबित हुआ।
वोट देने की अपील-
इस अवसर पर महामंडलेश्वर गोविंद देव महाराज ने कहा कि इस समय देश में लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है और लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं‹ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदाता अधिक से अधिक संख्या में वोट दे और जो राष्ट्र निर्माण के लिए सच्चे मन से कार्य कर रहे हैं उन्हें वोट दें उन्होंने कहा कि मतदाताओं के शत प्रतिशत या अधिक संख्या में वोट देने से लोकशाही यानी लोकतंत्र मजबूत होगा।
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी का राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। और उनके 350 वर्ष पूरे होने पर पतंजलि योग पीठ में कथा का आयोजन किया गया।
मतदान जरूर करें, बोले स्वामी रामदेव
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने देश के सभी मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील की है। स्वामी रामदेव ने कहा कि वोट हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें वोट जरूर करना चाहिये। उन्होंने कहा की देश मे सनातन शक्तियों को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें।