पॉड टैक्सी योजना को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही

पॉड टैक्सी योजना को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है। अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच योजना के रूट को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। हरिद्वार के सीसीआर भवन में पॉड टैक्सी को लेकर बुलाई गई मीटिंग भी बेनतीजा रही। बैठक में हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारी और व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी शामिल रहे। व्यापारियों ने एक सुर में पॉड टैक्सी के रूट को लेकर नाराजगी व्यक्त की और इस योजना के रूट को बदले जाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है हरिद्वार के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा किए बिना और टैक्सी के रूट को बनाया गया है। योजना का मौजूदा रूट हरिद्वार की जनता और व्यापारियों के हित में नहीं है इसलिए रूट को बदला जाना चाहिए।

व्यापारियों ने मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों पर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

वही आराध्य धाम के पीठाधीश्वर आत्मयोगी देव जी महाराज ने कहा पॉड टैक्सी योजना कई दिनों से आ रही है ऐसा सरकार प्रयास कर रही है अगर शहर के व्यापारी और संत समाज के हित में कोई योजना है तो वह लागू होनी चाहिए अगर योजना व्यापारियों के हित में नहीं है तो सरकार को व्यापारियों की समस्या का संज्ञान लेना चाहिए ताकि किसी भी योजना से व्यापारियों और संत समाज को नुकसान ना हो इसलिए प्रशासन को उनकी समस्याओं को लेकर ही कोई कदम उठाना चाहिए व्यापार के हित के लिए ही सारे काम हो क्योंकि हर 12 साल में विभिन्न अखाड़ों की पेशवाई भी इन रास्तों से निकलती है तो यह सारी चीज ध्यान में रखकर ही इस तरह की योजनाओं को लागू करना चाहिए जिससे संत समाज और व्यापारी वर्क को कोई नुकसान ना हो