ईसाई समाज की बैठक का आयोजन देवपुरा स्थित आरपी चर्च में किया गया। बैठक में समाज ने कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया। समाज ने प्रार्थना कर कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान के पुत्र वरुण बालियान और वार्ड 33 के पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार को अपना आशीर्वाद दिया। पास्टर विल्सन मसीह ने कहा कि ईसाई समाज कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों को वोट देगा। इस अवसर पर युवा नेता वरुण बालियान ने कहा की की प्रत्येक समाज और वर्ग का उन्हें समर्थन मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। हर समाज और वर्ग बीजेपी की नीतियों से परेशान है। इस अवसर पर पास्टर मनोज, ज्वेंटरिन, पास्टर अर्जुन, पास्टर प्रवीण पास्टर अमित पास्टर विकास पास्टर सुनील पास्टर राजेश पास्टर कमलकांत, इशिता सेढा, मोहित चौधरी, कपिल तोमर, अंकुर, रजत सोलंकी, मयंक त्यागी आदि उपस्थित थे।
2025-01-18












