सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने,

कोतवाली डोईवाला

सोशल मीडिया पर फेमस होने का शौक ले पहुँचा थाने,युवकों द्वारा सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए पिस्टल लाइटर से केक काटने का बनाया था वीडियो,पुलिस द्वारा तीनो युवकों के विरुद्ध की गई आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा पिस्तौल से बर्थडे केक काटा जा रहा है, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे युवकों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। वायरल वीडियो की जांच में उक्त वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का होना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीनों युवकों की पहचान अभिषेक,अमित कुमार, कार्तिक जोशी के रूप में हुई जिनको डोईवाला पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, जिनके पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल को बरामद किया गया, जो असल मे एक लाइटर पिस्टल थी, जो अभियुक्तो द्वारा बाजार से खरीदी गई थी।
उनमें से एक युवक अभिषेक का बर्थडे था तथा फेसबुक पर टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में उक्त लड़कों द्वारा लाइटर नुमा नकली पिस्टल से केक को काटा गया था। पुलिस द्वारा उक्त तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी हैं।