धमकी मामला -संतो ने किया नंगे पैर कूच

हरिद्वार के भीमगोडा स्थित वार्ड नंबर 6 से भाजपा के पार्षद के द्वारा फोन पर पूर्व पार्षद को जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है जिसको लेकर क्षेत्र के स्थानीय निवासियों में काफी रोष देखा जा रहा है। पार्षद द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी का ऑडिओ भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक भाजपा पार्षद पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद युवा महंत ओमानंद ने अपने समर्थकों के साथ हरिद्वार से मुख्यमंत्री आवास देहरादून के लिए कूच किया है। श्री गुप्तानंद वेदांत आश्रम के महंत ओमानंद, पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट, सहित कई संतो द्वारा देहरादून की ओर कूच किया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने के लिए नंगे पैर हरिद्वार के साधु संतों ने यात्रा शुरु की है। ओमानंद महाराज का कहना है हरिद्वार का पुलिस प्रशासन सोया हुआ है जो व्यक्ति खुलेआम गालियां देने में साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है और जिस जमीन पर विवाद है वहाँ पर पुलिस के चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है।