सी एम एस डॉ गुप्ता को धमकी

हरिद्वार के उप जिला मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता को धमकी भरा फोन कॉल मिलने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एसएसपी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।यह मामला हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को निशाना बनाए जाने की एक गंभीर कड़ी के रूप में सामने आया है। यहां इस घटना का विस्तृत विवरण है:📞 धमकी भरे कॉल की घटनाक्रम ,- डॉ. राजेश गुप्ता, जो उप जिला मेला चिकित्सालय हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) हैं, को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को दिल्ली होम मिनिस्ट्री का अधिकारी बताया। – कॉलर ने कहा कि डॉ. गुप्ता के खिलाफ जांच चल रही है और उन्हें मिलने के लिए बुलाया गया। जब डॉ. गुप्ता ने बताया कि उनका ट्रांसफर हो गया है, तो कॉलर ने धमकी दी कि अब उन्हें जेल जाना पड़ेगा।- इससे पहले भी डॉ. गुप्ता को दो बार इसी तरह के कॉल आ चुके थे, जिन्हें उन्होंने पहले अनदेखा किया था। 📝 पुलिस में शिकायत और कार्रवाई – डॉ. गुप्ता ने इस मामले की शिकायत नगर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज कराई और इसकी जानकारी जिलाधिकारी एसएसपी और सीएमओ को भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 👮‍♂️ एसएसपी का बयान:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और शून्य सहनशीलता नीति के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकारी अधिकारियों को धमकाना कानूनन दंडनीय है और इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह घटना न केवल चिकित्सा अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि साइबर और टेलीफोनिक अपराध किस तरह सरकारी तंत्र को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।