आज भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक आर जी कर मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर पी जी डॉक्टर छात्रा हमारी बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन के साथ

आज भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक आर जी कर मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर पी जी डॉक्टर छात्रा हमारी बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन के साथ कैंडल मार्च निकाला गया पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने बताया यह विषय सभी कि आस्था से जुड़ा हुआ है अगर हमारी बहु बहनें बेटी माँ सुरक्षित नहीं है

तो यह पूरा समाज भी सुरक्षित नहीं है और कोलकाता की पुलिस ने उसे आत्महत्या बताते हुए मामले को दाबने की कोशिश की गयी। मजबूरन हाईकोर्ट को संज्ञान लेते हुए सीबीआई जाँच के आदेश देने पड़े ये वास्तव में एक बहुत ही दर्दनाक़ विषय है और जिस प्रकार से उस मासूम लड़की को पीड़ित करके शोषण करके उसका गैंगरेप करके उसकी हत्या की गई ये वास्तव में हम सबके दिलों में एक घात करने वाला विषय है जो पूरे देश की हर एक व्यक्ति हर एक लोग पूरे देश के इसे नर्म आँखो से श्रद्धांजलि देते हुए ये माँग करते है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा मिले और इस देश के अंदर ऐसा एक क़ानून जब ऐसा कोई जघन्य अपराध कोई व्यक्ति करे तो उसे तत्काल प्रभाव से फ़ासी की सजा होनी चाहिए।
इस कैंडल मार्च में हमने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भी (भारत सरकार ) सोपा है जिसमे हमने ज़िला अधिकारी के माध्यम से महामहिम से ये माँग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा होनी चाहिए और एक नया क़ानून आना चाहिए जिससे ऐसे आरोपियो को जल्द ही सजा मिल सके और कोलकाता की सरकार ने जिस प्रकार से इसे लापरवाही से आत्महत्या का रूप देते हुए कोई कार्यवाही नहीं करी और सबुतों को मिटाने का काम करा हम महामहिम से ये भी माँग करते है कि ऐसी सरकार को बर्खास्त करके वहाँ पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक हरजीत सिंह रचित कुमार,इंद्रमोहन बर्थवाल
,रोहतास गुरु जी,प्रदीप बत्रा,अरुण बंसल,सन्नी शर्मा, रजत,शिवम, संदीप गोयल,आशु चौधरी,डॉ राशि, जयसिंह,अर्चना,लालविभोर गुलाटी, परवीन कुमार, सुनील बत्रा,शिवम ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।