पर्यटन मंत्री का ट्रेवल्स व्यवसाइयों ने किया विरोध

पर्यटन मंत्री का ट्रेवल्स व्यवसाइयों ने किया विरोध

उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा उत्तराखंड में प्रदेश से बाहर के ट्रेवल्स व्यवसायियों को प्रदेश में आने का न्योता देने के बयान के बाद हरिद्वार के ट्रेवल्स व्यवसायियों में पर्यटन मंत्री के बयान को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है जिसके चलते हरिद्वार के विभिन्न ट्रेवल्स व्यवसायियों ने शिव मूर्ति चौक पर उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इस मौके पर ट्रेवल्स व्यवसायियों का कहना था कि सतपाल महाराज को अपने प्रवचन तक सीमित रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज तक हरिद्वार के व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की कोई बैठक तक नहीं की है, इस वर्ष जिस तरह से उत्तराखंड के हालात है ओर मार्ग बंद होने के चलते यात्रा बार बार बंद हो रही है

जिससे उत्तराखंड का ट्रेवल्स व्यवसाय प्रभावित हुआ है, उसके बावजूद उत्तराखंड के ट्रेवल्स व्यवसायियों के साथ खड़ा होने के बजाय पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बाहर के ट्रेवल्स व्यवसायियों को उत्तराखंड में बुला रहे है, जिसका हरिद्वार ही नहीं पूरे उत्तराखंड के ट्रेवल्स व्यवसाई विरोध करते है।

इस दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने भी विरोध करते हुए कहा सरकार का इसके पीछे क्या एजेंडा है यह भी उजागर होना चाहिए पब्लिक को गुमराह क्यों किया जा रहा है व्यापारी पहले से ही टूटा हुआ है अब यह बस अड्डा शिफ्ट करके आप और ज्यादा व्यापारियों को नुकसान ना पहुंचाएं शहर का विकास और विनाश दोनों आपके हाथ में है मेरा निवेदन है बुद्धिजीवी नेताओं से और अधिकारियों से की आप जो यह बस अड्डा शिफ्ट कर रहे हैं इसको आप ऋषिकुल के मैदान में शिफ्ट करिए। हमारी खुली चेतावनी है निवेदन है श्री परशुराम अखाड़े का सबका आधार कीजिए सबका सम्मान कीजिए और खुला स्थान है महामना मालवीय जी का स्थान ऋषिकुल मैदान इसमें आप बस अड्डा ले आईये हमारी यही मांग है।