कावड़ मेले को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल ने ली अधिकारियों के साथ बैठक

कावड़ मेले को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल ने ली अधिकारियों के साथ बैठक,कहा मेले की जोरशोर से चल रही तैयारियां,कावडियों पर होंगी पुष्पवर्षा हरिद्वार

आगामी कांवड़ मेले को लेकर जहां जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी इसकी कवायद शुरू कर दी है। शिवभक्त कांवड़ियों के लिए जहां तमाम सड़कों की मरम्मत का कार्य अंतिम दौर में है वहीं कांवड़ियों के स्वागत के लिए भी तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.. इस बार शिवभक्त कांवड़ियों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जायेगी। हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री का कहना है कि कांवड़ मेले को लेकर राज्य सरकार कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। बैठक में हमनें ट्रैफिक प्लान ओर यात्रियों के ठहरने के साथ पार्किंग की जानकारियां प्राप्त की है। जो क्षतिग्रस्त रोडों की मरम्मत हो रही है। उनका नवीनीकरण हो रहा है कार्य तेजी से चल रहे है। इसके साथ साथ कावडियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी हमनें जायजा लिया है। कावडियों के लिए जगह जगह केम्प लगेंगे और उनकी वयवस्था होगी। इसके साथ ही मेने अधिकारियों को आदेश दिए के कावडियों के ऊपर हेलीकॉप्टर पुष्पवर्षा की जाए जो कावड़िये यहाँ आते है वह भगवान शिव के भक्त होते है। उनका स्वागत करना सत्कार करना हमारा धर्म है। जो हरिद्वार का स्थानीय व्यापारी है उनके हितों की भी रक्षा की जाये क्योंकि यह उनके रोजी रोटी कमाने का एक अवसर होता है। इस लिए यह समीक्षा बैठक की गयी जिसमें लॉयन ऑडर को देखते हुए सभी चीजों को देखते हुए समीक्षा की गई है। में समझता हूं धर्मनगरी हरिद्वार आने वाले सभी कावडियों की यात्रा सम्पन्न होगी। ओर भगवान शंकर की कृपा से यह यात्रा सफल होगी।