हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था एनयूजे का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हो गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी समेत देश के 22 राज्यों के पत्रकार राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे हैं। अधिवेशन का पहला दिन महिलाओं को समर्पित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं का स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार पेंशन समेत कई एजेंडों पर चर्चा की गई। दूसरे दिन सभी एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
2025-03-08