कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में निकाला रोड शो

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में दूधाधारी चौक से शिव मूर्ति तक रोड शो निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा जनता के साथ धोखा करती है। कॉरिडोर मुद्दे पर भाजपा नेताओं के बयान अलग-अलग है वहीं मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपना जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। हरिद्वार के नाते और हरिद्वार ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए हरिद्वार कॉरिडोर और नगर निगम की जमीन पर बन रहा मेडिकल कॉलेज की लड़ाई लड़ने का काम में और कांग्रेस लड़ने का काम करेगी।