गैर हिन्दू युवक युवती को गंगा घाट से हटाने को लेकर हुआ हंगामा, पुलिस ने दिये जांच के आदेश हरिद्वार
हरिद्वार के अग्रसेन घाट पर बैठे गैर हिन्दू युवक युवती को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने इस दौरान जमकर गाली गलौच की। पूरा मामला सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और अब आरोपियों की पहचान की जा रही है। SP सिटी के अनुसार इस तरह के मामले पहले भी आ चुके हैं.. और पुलिस समय समय पर ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करती रहती है। हफ्ते भर पहले यहां कांगड़ा घाट पर बैठ कर शराब का सेवन कर रहे यूपी पुलिस के एक जवान का फोटो भी वायरल हुआ था। पुलिस पूरे मामले में अब आरोपियों की पहचान कर रही है।












