उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने ब्रह्म निवास आश्रम में 50वां निर्वाण दिवस समागम कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश और भूस्खलन पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा उसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जिला अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सभी लोग समन्वय बना कर काम कर रहे हैं आज प्रातः काल भी सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई है और सभी को निर्देश दिए गए हैं।
वही शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र अव्हाड के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा दिया है माननीय न्यायालय ने भी उस पर अपना फैसला सुना दिया है और निश्चित रूप से उसे समय की सरकार ने बहुत तुष्टिकरण की राजनीति की है। तुष्टिकरण की नीति जो है उनकी रही है कांग्रेस पार्टी की माननीय न्यायालय ने उस पर स्पष्ट निर्णय दे दिया है क्योंकि जो लोग समाज की सेवा में लगे हुए हैं उन लोगों को फसाने का काम तत्कालीन सरकार ने उस समय किया था। वहीं संतो ने भी उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है।