पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची हरिद्वार, रेलवे स्टेशन पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज हरिद्वार पहुंची। रेलवे स्टेशन पर पुष्प वर्षा कर ट्रेन का प्रवेश स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रेलवे के अधिकारी और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गौरतलाप है कि राजधानी देहरादून से शुरू होकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को वंदे भारत ट्रेन जाएगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जहां देहरादून रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर ट्रेन को रवाना किया गया वहीं हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे प्रशासन द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और रेलवे के अधिकारियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पुष्प वर्षा की इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा सरकार के राज में देश विकास के नए आयाम छू रहा है पिछले 10 सालों में उत्तराखंड को केंद्र से कई ट्रेनों की सौगात मिली है इन ट्रेनों के चलने से जहां एक और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से और भी ज्यादा विकास करेगा उन्होंने बताया कि देश दुनिया से यात्री उत्तराखंड में आते हैं और इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और उत्तराखंड का राजस्व भी बढ़ेगा












