नई बस्ती खड़खड़ी में हाथी की दस्तक -देखें वीडियो

हरिद्वार

जानवरो का आबादी क्षेत्रों में लगातार आना जारी है

ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जो कि खड़खड़ी हिल बाई पास रोड सड़क नंबर एक का है जिसमे हाथी आधी रात के समय चहल कदमी कर रहा है और पेड़ो से पत्तियां तोड़कर खा रहा है, यह क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है , गनीमत यह रही कि हाथी ने पास खड़ी गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है और न ही किसी के घर मे घुसा लेकिन लोगों में दहशत का माहौल है ।आपको बता दे कि यह क्षेत्र छाया नंद स्कूल वाला क्षेत्र है जहाँ की घनी आबादी है । अक्सर इस क्षेत्र में रात के समय हाथी को देखा जा सकता है