हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का सिलसिला लगातार जारी है, कनखल थाना क्षेत्र स्थित जगजीतपुर की एक कॉलोनी में मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया। यह मगरमच्छ निर्माणाधीन मकान की साइट पर अचानक से आ गया जिसके बाद वहां लोग दहशत में आ गए। आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद मगरमच्छ को पकड़कर वापस गंगा में छोड़ दिया गया। जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों से दूर रखने के लिए बाकायदा वन प्रहरी तैनात किए हुए है उसके बाद भी आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों, मगरमच्छ और दूसरे जानवरों के आने से लोगों को किसी बड़ी घटना का अंदेशा सता रहा है।
2025-08-30